इंजीनियर्स दिवस - इंजीनियर्स परिषद (सीसीसीई) द्वारा एवं बंसल टीएमटी सरिया के तत्वाधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन। भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी को किया याद

भोपाल, 15 सितम्बर इंजिनियर दिवस के अवसर पर सिविल इंजीनियर्स परिषद (सीसीसीई) द्वारा एवं बंसल टीएमटी सरिया के सहयोग से इंजीनियरों के योगदान और उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कोर्टयार्ड बाय मैरियट में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में भारत के पहले सिविल इंजीनियर, और भारत रत्न से सम्मानित, माननीय सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी को याद किया गया , जिन्हें कई इंजीनियरिंग उपलब्धियों का नेतृत्व करने का श्रेय दिया जाता है।

bansal tmt sariya celebrated Engineers Day

इस कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठित इंजीनियरों और प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया, कार्यक्रम में इंजिनियर श्री विक्रम सक्सेना (अध्यक्ष, सीसीसीई), श्री भरत यादव (आयुक्त, एमपी हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड), इंजिनियर श्री जी.पी. कटारे जी (मुख्य अभियंता, एमपीपीडब्ल्यूडी), श्री आशीष महेंद्रू (बिजनेस हेड, बंसल न्यूज), और इंजिनियर श्री मनोज कोचकर (सचिव, सीसीसीई ) उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में सिविल इंजीनियरिंग के दो वरिष्ठ सदस्यों एवं जाने माने इंजीनियर्स को भी सम्मानित किया गया । साथ ही पी.सी. निगम जी , और इंजीनियर आनंद सेलोट जी को उनकी सेवाओं और राज्य के विकास में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

इंजीनियर्स दिवस की झलक

bansal tmt sariya celebrated Engineers Day
bansal tmt sariya celebrated Engineers Day
bansal tmt sariya celebrated Engineers Day

 

कार्यक्रम में बंसल TMT सरिया की विशेषता और गुणवत्ता के बारे में बताया गया। साथ ही बंसल TMT सरिया ने किस तरह मध्यभारत में अपनी एक अलग पहचान बनायीं इसका ज़िक्र भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न जाने माने इंजिनीयर्स उपस्थित रहे जिन्होंने बंसल TMT के काम को खूब सराहा साथ ही निरंतर प्रगतिशील भारत में हर कदम पर बंसल TMT का साथ देने का संकल्प भी लिया।