इनोवेटिव और आकर्षक डिज़ाइन का संगम - शोकेस 2.0

इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडियन इंटीरियर डिज़ाइनर, भोपाल रीजनल सेंटर की ओर से शोकेस 2.0 इवेंट का आयोजन किया गया | भोपाल के BHEL दशहरा मैदान में 15 सितम्बर से 18 सितम्बर तक आयोजित इस एक्सपो का उद्घाटन माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री Shree विश्वास कैलाश सारंग ji एवं आदरणीय महापौर Shrimati मालती राय ji ने किया।

एग्जीबिशन की थीम - कोलोबरेटिव फुटप्रिंट्स

डिज़ाइन ईको-सिस्टम को बिल्ट करने के लिए हुए इस कार्यक्रम में इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़े देशभर के प्रोफेशनल्स , स्टूडेंट्स , और ट्रेड कम्यूनिटी ने हिस्सा लिया | शोकेस में अहमदाबाद , दिल्ली , चेन्नई , बंगलुरु , समेत देशभर से ट्रेड कंपनियों ने स्टाल्स को प्रेजेंट किया |इस आयोजन का उद्देश्य इंटीरियर डिजाइनरों और देश भर के आर्किटेक्चर क्षेत्र के लोगों को एक मंच पर लाना था, जहां 100 से अधिक प्रदर्शकों ने फर्श, बाथरूम एक्सेसरीज, लाइटिंग, फर्नीचर, फर्निशिंग , और TMT Bars जैसी श्रेणियों में अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया।

शोकेस - 2.0 में ट्रिपलआईडी की नेशनल प्रेसिडेंट जबीन जकरियाज, प्रेसिडेंट इलेक्ट तनूजा कंविंदे, ट्रिपलआईडी भोपाल रीजनल चेयरपर्सन रविशा मर्चेंट, हाँनररी सेक्रेरटरी अंकुश पठे, चेयरपर्सन इलेक्ट ऋषि साहू, वाइस चेयरपर्सन ट्रेड चेतन पटेल और मैनेजिंग कमेटी के मेंबर्स शामिल हुए |

bansal tmt sariya celebrated Engineers Day

बंसल TMT सरिया ने दिखाई मजबूत निर्माण और मजबूत वादे की शान

बंसल टीएमटी सरिया ने शोकेस 2.0 में भाग लिया। बंसल TMT की तरफ से स्टाल लगाया जहाँ बंसल TMT सरिया की गुणवत्ता और मज़बूती का भरोसा देख सभी ने इस उत्पाद की खूब तारीफ़ की | आज के बदलते दौर में जहाँ लोग अपने सपनों के आशियाने को मज़बूत पकड़ देने की सोचते हैं वहीँ बंसल TMT दो दशकों से लोगों की इस ज़रूरत को पूरा करते आएं हैं , क्यों की एक अच्छे इंटीरियर और आलिशान मकान का सपना तब ही पूरा सकता है जब उसकी नीव मज़बूत हो और इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए बंसल TMT सरिया ने शोकेस 2.0 में अपनी मौजूदगी दर्ज़ करायी |

शोकेस 2.0 की झलक

bansal tmt sariya celebrated Engineers Day
bansal tmt sariya celebrated Engineers Day
bansal tmt sariya celebrated Engineers Day